Navigation

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

यह सुरक्षा योजना आपके भविष्य की सुरक्षा हेतु बनाई गई हैं और सबसे कम प्रीमियम पर मिलने वाली बिमा पालिसी हैं |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना इसकी घोसणा वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी 2015 को अपने वार्षिक बजट 2015-16 में की

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना क्या हैं

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक प्रकार की दुर्घटना बीमा पालिसी हैं जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंग होने पर बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता हैं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 1 वर्ष तक वैलिड रहेगी जिसे प्रति एक वर्ष बाद रिन्यू करवाना होगा |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मृत्यु एवं पूर्णतः विकलांग होने पर 2 लाख रुपये एवं आंशिक तौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपये बीमा राशि दी जाएगी | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति जुड़ सकता हैं | प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने पर 12 रुपये प्रति वर्ष की राशि प्रीमियम के तौर पर धारक को देनी होगी |

योग्यता

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने के लिए आधारकार्ड होना जरुरी हैं
  • अगर किसी उपभोक्ता का 1 या अधिक बचत खाते हैं तब वे किसी एक बचत खाते के जरिये योजना से जुड़ सकते हैं

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत योजना से जुड़े रहने के दो विकल्प

  • प्रति वर्ष 1 जून से पहले फॉर्म भरे | फॉर्म जमा करने के बाद बैंक प्रीमियम राशि खाते से काट लेगी |
  • 2 से 4 वर्ष का अगर धारक इसे चुनता हैं तो प्रीमियम राशि प्रति वर्ष स्वतः बैंक द्वारा खाते से काट ली जाएगी |
  • धारक को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रतिवर्ष 12 रुपये 31 मई से पहले प्रीमियम के तौर पर भरने होंगे |
  • अगर धारक ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीना योजना में दाखिला लेने के बाद किसी कारण से उसे छोड़ दिया हैं तो वह पुनः उसे ज्वाइन कर सकता हैं जिसके लिए कुछ शर्ते बनाई गई हैं

Termination Criteria For PM Surksha Bima Yojana

  • 70 वर्ष की आयु में पालिसी टर्मिनेट कर दी जाएगी |
  • अगर प्रीमियम की राशि वक्त पर अदा ना की जाये तब बैंक अथवा बीमा कंपनी द्वारा पालिसी टर्मिनेट की जा सकती हैं|
  • अगर किसी धारक के 2 बचत खाते हैं और वह दोनों से सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ा हुआ हैं अर्थात दोनों खातो से प्रीमियम की राशि जमा की गई हैं तब बीमा राशि को एक अकाउंट पर ही जारी रखा जायेगा परन्तु अन्य खाते द्वारा दी गई प्रीमियम की राशि रोक ली जाएगी |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना पर कर सुविधा

अभी यह योजना 80C के तहत टैक्स फ्री हैं | अगर बिमा पालिसी के तहत 1 लाख रुपये से अधिक दिया जा रहा हैं लेकिन 15G या फॉर्म 15H जमा नहीं किया गया हैं तब कुल आय से 2% TDS काट लिया जायेगा |

प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना के लाभ

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत धारक को 2 लाख रूपये का दुर्घटना जीवन बीमा दिया जायेगा साथ ही आंशिक नुकशान पर एक लाख का बीमा दिया जायेगा
  • इस बीमा राशि के लिए धारक को केवल 12 रूपये प्रति वर्ष अर्थात एक रुपये प्रति माह की राशि प्रीमियम के तौर पर देनी होगी |
  • भविष्य में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना से जोड़ दी जाएगी |
  • यह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना बैंक से जुड़ी होने के कारण धारक को प्रीमियम भरने की चिंता से मुक्ति मिलेगी क्यूंकि यह राशि सीधे खाते से काट ली जाएगी |
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अब तक की सबसे सस्ती बीमा योजना मानी जा रही हैं |

 

 

 

Benefit Table:

l Death 2 Lacs
ll Total and irrecoverable loss of both eyes or loss of use of both hands or feet or loss of
sight of one eye and loss of use of one hand or one foot
2 Lacs
lll Total and irrecoverable loss of sight of one eye or loss of use of one hand or one foot 1 Lac
Please note: The total amount that can be claimed under the policy is ` 2 Lacs only

This is a free homepage created with page4. Get your own on www.page4.com