Navigation

What is internet banking

Internet Banking की शुरुआत तो अभी के कुछ सालों में हुई है और अभी विकास हुआ है लेकिन  बैंकिंग व्यवस्था की शुरुआत बहुत पहले की है और Internet Banking का दौर उतना पुराना नहीं है इसलिए अभी भी बहुत सारे लोग है जो बैंको का द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का पूरा पूरा लाभ नहीं ले पाते है वजह है उनकी इस बारे में जानकारी नहीं होना या जानकारी का कम होना |

कुछ लोग Internet Banking को बैंकिंग के लिए सुरक्षित माध्यम नहीं मानते है लेकिन यह सही नहीं है असल में इन्टरनेट बैंकिंग भी बैंकिंग के लिए एक सुरक्षित और तेज और बहुत सारी सुविधाओं से लेस एक ऐसा माध्यम है जिसमे अगर आपको इन्टरनेट के उपयोग की बेसिक जानकारी है तो भी आप सुविधाओ का लाभ अपने घर बैठे बैठे ही ले सकते है |

Internet banking   

क्या है इन्टरनेट बैंकिंग :- इन्टनेट बैंकिंग बैंकिंग का वो आधुनिक स्वरुप है जिसमे आपको पारम्परिक बैंकिंग सुविधाएँ घर बैठे ही इन्टरनेट के माध्यम से मिल जाती है और आप वो तमाम बैंकिंग कार्य कर सकते है जो आप बैंक में जाकर करते है जैसे – कॉलेज की फीस भरना , मोबाइल पेमेंट , बिल जमा करना और रिचार्ज करना या ऑनलाइन शोपिंग के लिए भुगतान और भी ढेरों काम है जो इन्टरनेट बैंकिग से किये जा  सकते है वो भी घर बैठे बैठे |

कैसे करें इन्टरनेट बैंकिंग के लिए आवेदन

इसके लिए सबसे पहले आपको सम्बन्धित बैंक में जाकर एक रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है जिसके बाद बैंक आपको लॉग इन के लिए आई और पासवर्ड उपलब्ध करवाता है जिसके बाद आप बैंक की website पर लॉग इन कर सकते है |

सुविधाएँ / Faclities of E-Banking – बैंको द्वारा इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से दी जाने वाली कुछ मुख्य सुविधाएं निम्न है

  • Online income tax return भर सकते है  |
  • किसी को भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है |
  • Online Shoping करते समय भुगतान कर सकते है
  • आप ऑनलाइन डिमांड ड्राफ्ट बना सकते है |
  • अपने चेक का भुगतान रोक सकते है |
  • कुछ बैंक्स ने अभी अभी एटीएम पिन भूल जाने पर दोबारा generate करने की भी सुविधा अपने ग्राहकों को दी है |
  • उसके अलावा भी बहुत सारी अन्य सुविधाएँ है जो आप इन्टरनेट बैंकिंग के जरिये प्राप्त कर सकते है |

क्या इन्टरनेट बैंकिंग सुरक्षित है /is E-banking Safe – असल में इन्टरनेट के उपयोग करना जितना आसान है और सुविधा पूर्ण है उतना ही आपको सावधानी भी बरतनी होती है और अगर कोई कहता है कि इन्टरनेट बैंकिंग सुविधाजनक नहीं है तो यह गलत है इन्टरनेट बैंकिंग पूरी तरह सुरक्षित है और साथ सी अभी कई तरह के सुरक्षा के उपाय किये गये है इसमें मोबाइल पर OTP ( One Time Password) आता हैं   इसलिए कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखते हुए हम अपने बैंकिंग अनुभव को next लेवल पर लेकर जा सकते है |

इन्टरनेट बैंकिंग/internet banking का उपयोग करते समय रखी जाने वाली कुछ मुख्य सावधानियां है –

  • अपने user name और passwords को गुप्त रखे और याद करके रखे और किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दें |
  • अगर कोई आपसे फ़ोन करके आपके मोबाइल नंबर पर आने वाले msg के बारे में जानकारी चाहता है तो कसे कोई भी जानकारी देने से बचे |
  • बैंक से आपके खाते से जुडी किसी भी जानकारी के लिए कभी कोई कॉल नहीं किया जाता है इस बारे में ध्यान रखे और किसी भी व्यक्ति को चाहे बातचीत से वो कितना भी ऑफिसियल लगता हो अपनी निजी जानकारी देने से बचे |
  • आपके ईमेल पर बैंक से मिलते जुलते ईमेल आने पर किस Email Address से वो email आया है उसकी जानकारी लें उसके बाद सी उसमे दिए गये किसी link पर क्लिक करें क्योंकि @ निशान के बाद जो डोमेन दिया होता है अगर वो बैंक का Official डोमेन नहीं है तो ऐसे ईमेल को इगनोर कर दें |
  • बैंक की website पर सुरक्षा कारणों से आपके account को lock करने के आप्शन दिया होता है इसलिए किसी भी अनहोनी की आशंका होने पर वंहा जाकर अपने अकाउंट को लॉक कर दें |

अधिक जानकारी के लिए आप अपनी नजदीकी शाखा जिसमे आपका अकाउंट है में जाकर ब्रांच मेनेजर से बात कर सकते है |

 

What is NEFT

 

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) एक पैसे भेजने की सुविधा है। इस योजना के तहत व्यक्तियों, कंपनियों को इलेक्ट्रॉनिक फंड्स किसी भी बैंक शाखा से किसी भी व्यक्ति, फर्म को पैसे भेज सकते हैं

इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग की आवश्यकता होती हैं नहीं तो आप अपने बैंक से संपर्क करके करा सकते हैं |

 

What are the operating hours of NEFT?·         सोमवार से शुक्रवार तक 8 से 7 बजे तक शनिवार को 8 से 1 बजे तक (close Sunday, Except 2nd and 4th Saturday) What are the processing or service charges for NEFT transactions?

  • Ans: The structure of charges that can be levied on the customer for NEFT is given below:
  • a) Inward transactions at destination bank branches (for credit to beneficiary accounts)
  • – Free, no charges to be levied on beneficiaries
  • b) Outward transactions at originating bank branches – charges applicable for the remitter
  • - For transactions up to Rs 10,000 : not exceeding Rs 2.50 (+ Service Tax)
  • - For transactions above Rs 10,000 up to Rs 1 lakh: not exceeding Rs 5 (+ Service Tax)
  • - For transactions above Rs 1 lakh and up to Rs 2 lakhs: not exceeding Rs 15 (+ Service Tax)
  • - For transactions above Rs 2 lakhs: not exceeding Rs 25 (+ Service Tax)
  • c) Charges applicable for transferring funds from India to Nepal using the NEFT system (under the Indo-Nepal Remittance Facility Scheme) is available on the website of RBI
  • With effect from 1st July 2011, originating banks are required to pay a nominal charge of 25 paise each per transaction to the clearing house as well as destination bank as service charge. However, these charges cannot be passed on to the customers by the banks.

 एनईएफटी से लेनदेन के लिए क्या क्या आवश्यक हैं? 

·         लाभार्थी का नाम,

·         खाता संख्या,

·         खाते का प्रकार,

·         आईएफएससी कोड 

What are the benefits of using NEFT?

·         किसी को चेक या डिमाण्ड ड्राफ्ट देने की जरुरत नहीं पड़ती हैं  
·         पैसा भेजने वाले और प्राप्त करने वाले को बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ती हैं
·         एसएमएस या ईमेल द्वारा पैसे मिलने की सूचना मिल जाती हैं  
·         पैसा सीधे खाते में चला जाता हैं |

 

What is RTGS
रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट बैंक के जरिये पैसे ट्रांसफर करने का सबसे तेज तरीका है। सभी बैंकों की हर ब्रांच में नहीं होती यह सुविधा। कुछ ब्रांचों में ही होती है। इसके लिए इंटरनेट बैंकिंग की आवश्यकता होती हैं नहीं तो आप अपने बैंक से संपर्क करके करा सकते हैं |
Minimum Amount

कम-से-कम 2 लाख रुपये की रकम इस तरीके से ट्रांसफर की जा सकती है। अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं है। 2 लाख से कम रकम ट्रांसफर करने के लिए एनईएफटी तरीका अपनाया जा सकता है।

Time

  • सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक और शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक।
  • पैसे भेजे जाने के दो घंटे के अंदर उस शख्स के अकाउंट में पैसा आ जाता है, जिसे पैसे भेजे गए हैं।

Transaction Charge

  • 2 लाख से 5 लाख रुपये तक प्रति ट्रांजैक्शन 30 रुपये
  • 5 लाख रुपये से ज्यादा प्रति ट्रांजैक्शन 55 रुपये

 

This is a free homepage created with page4. Get your own on www.page4.com