Mobile Banking – यह एक मोबाइल बैंकिंग Apps होता हैं यह आपके खाते (Account) से जुड़ा होता हैं | इसमें दो पासवर्ड मिलते हैं एक पासवर्ड से खाता (Account) के सभी सुविधओं को देख सकते हैं और दुसरे से पैसे का ट्रांसफर कर सकते हैं |
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना जरुरी हैं |
- इस एप्स में IMPS (Immediate Payment Service) की सुविधा उपलब्ध होती हैं जिसके माध्यम से आप किसी के खाते में पैसे भेज सकते हैं|
- IMPS की तीन प्रकार की सुविधा हैं
- Fund Transfer-To Mobile No. किसी का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और MMID (Mobile Money Identifier) के उपलब्ध होने पर पैसे उसके खाते में भेजे जा सकते हैं|
- Fund Transfer-To Account No.किसी के खाते में पैसे भेजने के लिए उसका खाता संख्या और IFSC की जरुरत होती हैं |
- Fund Transfer-To Aadhaar No.
- IMPS का प्रयोग (24x 7) कर सकते हैं |
- मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से रिचार्ज और बिल पेड कर सकते हैं |
- इस पर कोई ट्रांसजेक्सन चार्ज नहीं लगता हैं
Mobile Wallets:- हर बैंक अपना अपना वैलेट देता हैं इसमें दो पासवर्ड मिलते हैं एक पासवर्ड से वैलेट के सभी सुविधओं को देख सकते हैं और दुसरे से पैसे का ट्रांसफर कर सकते हैं |
- UBI (Union Bank of India) का वैलेट Digipurse हैं |
- SBI (State Bank of India) का वैलेट Buddy हैं |
- ICICI ka Pocket
Digipurse
- इसमें सबसे पहले खाता रुपये 500 से खोला जा सकते हैं |
- इसमें IMPS की सुविधा उपलब्ध होती हैं
- इसमें NEFT (National Electronic Funds Transfer) की सुविधा उपलब्ध होती हैं
- इसके माध्यम से रिचार्ज और बिल पेड कर सकते हैं|
- इसमें सॉफ्ट कॉपी एटीएम मिलता हैं इसका पासवर्ड आपका ट्रांसजेक्सन पासवर्ड होता हैं |
सावधानी
- बैंकिग ऐप का उपयोग कर रहे हैं तो कभी भी यूजर नेम और पासवर्ड भी अपने मोबाइल हैंडसेट में स्टोर न रखें क्योंकि गलत व्यक्ति के हाथ में आपका मोबाइल आने से आपको हानि आ सकती है।
- नेटवर्क न मिलने पर फ्री वाई-फाई या हॉटस्पॉट से मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग न करें। हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेट मोबाइल कनेक्शन का ही प्रयोग करें।
- अपने अकाउंट से संबंधित सूचना टेक्स्ट मैसेज के जरिए नहीं भेजें।
- सेफ मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए स्क्रीन अनलॉक का प्रयोग करें।