Navigation

Documents for Opening Accounts

  • Know your Customer (KYC)- जब हमें अपना खाता बैंक में खोलना होता है तो बैंक हमें KYC फॉर्म देता हैं जिसे हमें भरकर देना होता हैं या खाता बंद हो गया हैं तो उसे पुनः खोलेने के लिए यह फॉर्म भरना होता हैं इसमें नाम, पिता का नाम, माता का नाम, पता, जन्मतिथि, आदि भरना होता हैं | और साथ में एक ऐसे व्यक्ति का हस्ताक्षर, खाता संख्या होना आवश्यक हैं जिसका उस बैंक में खाता हो और वह आपको भली भाति जनता हो |
  • खाता खोलने के लिए आपके पास आपका ID Proof, Address Proof होना आवश्यक हैं
    जैसे आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र आदि
  • खाता खोलने के लिए भारतीय रूपया जमा करना होता हैं अलग –अलग बैंक में अलग –अलग रुपया लगता हैं | खाता जीरो बैलेंस से भी खोला जा सकता हैं |
This is a free homepage created with page4. Get your own on www.page4.com