Banking Service Delivery Channels
- Bank Branch, ATM
- Bank Branch – अपने ब्रांच में हम पैसे जमा कर सकते हैं और पैसे निकल भी सकते हैं, चेक, ड्राफ्ट , एटीएम apply, NEFT, RTGS कर सकते है |
- ATM (Automated Teller Machine) – यह मशीन एक ऐसी सुविधा हैं जिससे हमें पैसे निकालने/ पैसा जमा करने के लिए बैंक में जाने की जरुरत नहीं हैं | इस मशीन के द्वारा हम अपना एटीएम पिन बदल सकते हैं, अपने बैंक बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं, मिनीस्टेटमेंट, मनी ट्रांसफ़र, चेक apply देख व कर सकते हैं|
Other Bank ATMs (for current account) Charge Rs 100 + STax
Financial Transaction: Rs. 17/-
Non-Financial Transaction: Rs. 6/-For Account with Average Monthly Balance up to Rs. 1,00,000:
o 3 transactions for accounts held In Mumbai, New Delhi, Chennai, Kolkata, Bangalore and Hyderabad
o 5 transactions for accounts held In all other centres
For Account with Average Monthly Balance above Rs. 1,00,000 in all centres: No Limit
Charge for Financial transactions beyond the above mentioned limit for accounts held in all centres: Rs. 20/- per transaction
Charge for Non-Financial transactions beyond the above mentioned limit for accounts held in all centres: Rs. 8/- per transaction - बैंक मित्र वो लोग होते हैं जो गाँव गाँव जाकर गाँव के लोगो से माइक्रो एटीएम की मदद से पैसे जमा कराते हैं और जिसे पैसे की जरूरत होती हैं वह पैसा निकल सकता हैं जिसके खाते से पैसा निकलना हैं उसके मोबाइल पर मैसेज आता हैं और जब वह कोड बताता हैं तो पैसे मिल जाते हैं और पैसे जमा या निकासी पर रसीद मिलती हैं |