Navigation

अटल पेंशन योजना

अटल पेंशन योजना का हिस्सा बने और अपने बुढ़ापे की लाठी खुद बने |

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट 2015 में अटल पेंशन योजना का ऐलान किया हैं |

 अटल पेंशन योजना का उद्देश्य

अटल पेंशन योजना कम लागत पर दी जाने वाली पेंशन योजना हैं यह असंगठित एवं छोटे क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगो को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने हेतु लांच की गई हैं | यह 60 साल से अधिक की आयु वाले लोगो के लिए की जाने वाली आर्थिक मदद हैं जिसे वे खुद अपनी जवानी में अर्जित करेंगे |

अटल पेंशन योजना 1 जून 2015 को शुरू कर दी गई

अटल पेंशन योजना के लिये योग्यता

  • अटल पेंशन योजना से 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के नागरिक जुड़ सकते हैं इस तरह योजना में नागरिक का योगदान 20 वर्षो का होगा
  • अटल पेंशन योजना में धारक का आधार कार्ड होना आवश्यक हैं ताकि योजना के लाभ आसानी से उपभोक्ता को मिले|
  • सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए

अटल पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलेगी

  • अटल पेंशन योजना में 1000 रुपये से 5000 रुपये तक की पेंशन राशि मिलेगी |
  • यह राशि नागरिक पर निर्भर करेगी अर्थार्त व्यक्ति किस उम्र में इस अटल पेंशन योजना से जुड़ा |

Atal Pension Premium Chart

Age of Entry

Years of Contribution

Monthly pension of Rs. 1000

Monthly Pention of Rs. 2000

Monthly pension of Rs. 3000

Monthly pension of Rs. 4000

Monthly pension of Rs. 5000

18

42

42

84

126

168

210

19

41

46

92

138

183

228

20

40

50

100

150

198

248

21

39

54

108

162

215

269

22

38

59

117

177

234

292

23

37

64

127

192

254

318

24

36

70

139

208

277

346

25

35

76

151

226

301

376

26

34

82

164

246

327

409

27

33

90

178

268

356

446

28

32

97

194

292

388

485

29

31

106

212

318

423

529

30

30

116

231

347

462

577

31

29

126

252

379

504

630

32

28

138

276

414

551

689

33

27

151

302

453

602

752

34

26

165

330

495

659

824

35

25

181

362

543

722

902

36

24

198

396

594

792

990

37

23

218

436

654

870

1087

38

22

240

480

720

957

1196

39

21

264

528

792

1054

1318

40

20

291

582

873

1164

1454

 

सरकार की तरफ से अटल पेंशन योजना में किया जाने वाला योगदान

  • 31 मार्च 2016 से पहले जो व्यक्ति इस अटल पेंशन योजना का हिस्सा बनते हैं उन्हें सरकार द्वारा 50% का योगदान दिया जायेगा | यह सरकारी योगदान अधिकतम 1000 रुपये प्रतिवर्ष होगा | साथ ही यह योगदान पहले 5 वर्षो तक ही दिया जायेगा |
  • साथ ही यह सुविधा उन्ही को दी जायेगी जो आय कर डाटा नहीं हैं एवं जिनकी EPF एवं EPS अकाउंट नहीं हैं |

अटल पेंशन योजना के तहत उपभोक्ता द्वारा राशि देने में देरी करने पर दण्ड इस प्रकार हैं |

  • अगर उपभोक्ता ने 100 रुपये तक का भुगतान किया हैं तो दण्ड 1 रुपये प्रतिमाह होगा |
  • अगर उपभोक्ता ने 101 रुपये से 500 तक का भुगतान किया हैं तो दण्ड रुपये प्रतिमाह होगा |
  • अगर उपभोक्ता ने 501 रुपये से 1000 तक का भुगतान किया हैं तो दण्ड 5 रुपये प्रतिमाह होगा |
  • अगर उपभोक्ता ने 1000 रुपये तक का भुगतान किया हैं तो दण्ड 10 रुपये प्रतिमाह होगा |
  • अगर 6 महीने तक अकाउंट में पैसा ना डाला गया तो अकाउंट फ्रिज किया जायेगा |
  • अगर 12 महीने तक अकाउंट में पैसा ना डाला गया तो अकाउंट डीएक्टिवेट किया जायेगा |
  • अगर 24 महीने तक अकाउंट में पैसा ना डाला गया तो अकाउंट बंद कर दिया जायेगा |

अटल पेंशन योजना के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  • अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन धारक को 60 वर्ष पूरा करते ही मिलेगी |
  • अटल पेंशन योजना के तहत अगर 60 वर्ष की आयु के बाद धारक की मृत्यु हो जाती हैं तब पेंशन उसकी पत्नी अथवा पति को मिलेगी | अगर दोनो की मृत्यु हो जाती हैं तब नॉमिनी को मिलेगा जो की 1000 रुपये पेंशन के लिए 1.7 लाख एवं 5000 रुपये पेंशन के लिए 8.5 लाख होगा |
  • अटल पेंशन योजना के तहत अगर धारक की मृत्यु 60 वर्ष से पहले ही हो जाती जाती हैं तब जमा की गई राशि ब्याज सहित नॉमिनी को दे दी जायेगी और अकाउंट बंद कर दिया जायेगा |
  • अटल पेंशन योजना के तहत उन लोगो को फायदा मिलेगा जो किसी स्ट्रक्चर्ड नौकरी में नहीं हैं |

अटल पेंशन योजना यह सरकार द्वारा किया गया अहम फैसला हैं

जब तक मनुष्य जवान हैं हर परिस्थिति का सामना कर सकता हैं पर वृधावस्था में आई कठिनाई मनुष्य को तोड़ देती हैं | ऐसे में अटल पेंशन योजना जैसी योजना जीवन को कुछ हद तक सहारा देती हैं |

 

• The Government of India is concerned about the old age income security of the working poor and is focused on encouraging and enabling them to save for their retirement. To address the longevity risks among the workers in unorganized sector and to encourage the workers in unorganized sector to voluntarily save for their retirement

• The GoI has therefore announced a new scheme called Atal Pension Yojana (APY)1 in 2015-16 budget. The APY is focussed on all citizens in the unorganized sector.

• The scheme is administered by the Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) through NPS architecture.

HIGHLIGHTS OF ATAL PENSION YOJANA

• Under the APY, there is guaranteed minimum monthly pension for the subscribers ranging between Rs. 1000 and Rs. 5000 per month.

• The benefit of minimum pension would be guaranteed by the GoI.

• GoI will also co-contribute 50% of the subscriber’s contribution or Rs. 1000 per annum, whichever is lower. Government co-contribution is available for those who are not covered by any Statutory Social Security Schemes and is not income tax payer.

• GoI will co-contribute to each eligible subscriber, for a period of 5 years who joins the scheme between the period 1st June, 2015 to 31st December, 2015. The benefit of five years of government Co-contribution under APY would not exceed 5 years for all subscribers including migrated Swavalamban beneficiaries.

• All bank account holders may join APY.

Eligibility

• APY is applicable to all citizen of India aged between 18-40 years.

• Aadhaar will be the primary KYC. Aadhar and mobile number are recommended to be obtained from subscribers for the ease of operation of the scheme. If not available at the time of registration, Aadhar details may also be submitted later stage

 

Charges for default

Banks are required to collect additional amount for delayed payments, such amount will vary from minimum Re 1 per month to Rs 10/- per month as shown below:

• Re. 1 per month for contribution upto Rs. 100 per month.

• Re. 2 per month for contribution upto Rs. 101 to 500/- per month.

• Re 5 per month for contribution between Rs 501/- to 1000/- per month.

• Rs 10 per month for contribution beyond Rs 1001/- per month.

 

The fixed amount of interest/penalty will remain as part of the pension corpus of the subscriber. Important information for subscriber: Discontinuation of payments of contribution amount shall lead to following:

• After 6 months account will be frozen.

• After 12 months account will be deactivated.

• After 24 months account will be closed.

Subscriber should ensure that the Bank account to be funded enough for auto debit of contribution amount.

 

Exit : On attaining the age of 60 years:

The exit from APY is permitted at the age with 100% annuitisation of pension wealth. On exit, pension would be available to the subscriber.

In case of death of the Subscriber due to any cause: In case of death of subscriber pension would be available to the spouse and on the death of both of them (subscriber and spouse), the pension corpus would be returned to his nominee.

Exit Before the age of 60 Years: Exit before 60 years of age is not permitted however it is permitted only in exceptional circumstances, i.e., in the event of the death of beneficiary or terminal disease.

This is a free homepage created with page4. Get your own on www.page4.com