कंप्यूटर के लाभ व् हानि
कम्प्युटर का महत्व – कम्प्युटर एक छोटी पॉवर फुल मशीन है | कई लोगो के लिए जादू से कम नही है| कई सारे काम बिना थके एक साथ कर सकता है| इससे कई सारे लाभ व हानि भी है|
कम्प्युटर से लाभ –
1-Speed (गति ) – इसकी स्पीड नैनो सेकेण्ड में होती है | कम्प्युटर किसी भी कैलकुलेसन को आसान कर सकता है| जो कैलकुलेशन्स हम वर्षों में करते है वह यह मिनटों में करता है ज्यादा तेज गति से काम करने के कारण इसका उपयोग एजुकेशन हास्पिटल में हो रहा है
2-Storage capacity(स्टोरेज करने की छमता) – यह बड़े से बड़े डाटा को एक छोटे से Hardisk में रख सकते है इसे हम Bytes में मापते है यहा अरबो खरबों डाटा को आसानी से मैनेज व फिल्टर कर सकते है
3 – Accuracy (शुद्धता ) – Accuracy का मतलब शुद्धता है aकम्प्युटर स्पीड के साथ साथ Accurate information भी provide करता है जो यूजर के लिए काफी फायदेमंद है कम्प्युटर कभी भी गलती नही करता उसको जो निर्देस मिलता है वही कार्य करता है साफ्टवेयर के हिसाब से Accurate information provide करता है
Learning Education (शिक्षा) – इसमे Student computer के माध्यम से घर बैठे पढाई कर सकते है इंटरनेट पर सभी प्रकार के इनफार्मेशन देख सकते है आजकल इंटरनेट पर हजारो विडियो Totorial publish किये जाते है जिससे स्टूडेंट पढ़ सकता है |
Time saving (समय की बचत) – कम्प्युटर मनुष्य से भी तेज काम कर रहा है जो लोगो का बहुत सारे समय बचा देता है हम जो कैल्कुलेशन कई दिन में करते है यह कुछ छड मे कर देता है इससे हमे accurate information मिलता है
Entertainment (मनोरंजन) – इससे हम Minded Game व Sharp Game खेल सकते है इससे हम इंटरनेट द्वारा सिरिअल और फिल्म कभी भी देख सकते है|
Saving tree (पेड़ की बचत ) – जितने भी पेपर बनते है वे सभी पेड़ के स्तामल करके बनाए जाते है जिससे अत्यधिक पेड़ की आवश्यकता होती है यदि कम्प्युटर द्वारा काम करते है तो कम पेड़ कटेगे और कम पेपर खर्च होगा | जिससे पर्यावरण सुरछीत रहेगा |
Saving money – (पैसे कि बचत ) – यह मल्टीपरपज डीवाइस है जैसे – की हम टेलीविजन रेडिओ इत्यादी एक ही डीवाइस से कर सकते है जिससे अधिक डीवाइसो की जरूरत नही पडती कम पैसे खर्च होते है |
कम्प्युटर से हानि –
1 – Cyber crimes (साइबर अपराध )
2 – Health Problem (स्वास्थ समस्या )
3 – Virus (वाइरस)
साइबर अपराध – कुछ पड़े लिखे लोग भोले भाले लोग का डाटा चुरा लेते है या उन्हें बहला फुसला कर प्रलोभन(लालच) देकर उनसे OTP पता कर उनका खाता खाली कर देते है इसलिए किसी भी अज्ञात ब्यक्ति को अपना O T P न बतावे |
कोई भी बैंक अपने कस्टमर से कार्ड डिटेल या O T P नही पूछता | इस समय अपराधी UPI का इस्तमाल रिक्वेस्ट Money मे कर रहे है, Balance चेक कराने के बहाने पैसे रिसीव कर लेते है |
स्वास्थ समस्या – कम्प्यूटर का अधिक इस्तमाल करने से लोगो के लिए एक प्रकार की समस्या बन चुकी है जैसेः आख ख़राब होना, बहरा होना, मोटापा, भुलकड़पन बढना, और कई तरह की बिमारिया भी उत्पन्न होती है काम करते समय कुछ ब्रेक ले लेना चाहिए और एक निश्चित समय तक कार्य करना चाहिए |
वायरस – ज्यादा तर वायरस साफ्टवेयर कम्पनिया अपने बिजनस के फायदे के लिए बनती है जिससे उनका अधिक से अधिक एन्टीवायरस बिक सके | यह कम्प्यूटर लो हैक करके कम्प्यूटर से डाटा चुरा लेता है डाटा डिलीट कर देता है |
Name Vijay Sahani S/o Ramdarash Sahani
Course webdesign
Roll No DW181911
Address Aaraji Dewara Nainijor
(Newbasti) Runapar Azamgarh
U.P. Pin code 276122
Mobile No. 9598803748, 8957984954